देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus in Delhi) की एंट्री हो चुकी है। जिस बात का का डर था वो होता दिख रहा है। केरल में बैक-टू-बैक मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus in kerala) के तीन मामले सामने आने के बाद, देश का चौथा मामला राजधानी दिल्ली (Monkeypox fourth case in Delhi) में मिला है। मंकीपॉक्स वायरस एक-दूसरे से फैलने वाला संक्रमण है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है, कि दिल्ली के जिस मरीज़ में मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टी हुई है, उसकी कोई फॉरेन-ट्रैवल की हिस्ट्री (foreign travel history) भी नहीं है। जबकि इससे पहले मिले तीन मामलों में तीनों मरीज़ हाल ही में यूएई (UAE) से केरल पहुंचे थे। जिसकी पुष्टी केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George) ने खुद की थी। दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला पॉज़िटिव मामला आने के बाद स्वास्थ्य महकमे (health department) में हलचल तेज़ देखी जा रही है।
#MonkeypoxFirstCaseInDelhi #MonkeypoxGlobalHealthEmergency #MonkeypoxInIndia
Monkeypox Virus, monkeypox in delhi, monkeypox latest news, monkeypox first case in delhi, delhi first monkeypox case, monkeypox delhi case, monkeypox patient in delhi, fourth patient of monkeypox, global health emergency, Kerala monkeypox, global health emergency on monkeypox, health emergency on monkeypox, monkeypox global health emergency, WHO, treatment of monkeypox, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़